राष्ट्रीय एकता में हिंदी का योगदान महत्वपूर्ण: विमलकृष्ण अग्रवाल

उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम के बीच बच्चों को राष्ट्रभाषा का महत्व समझाया गया। पूर्व राज्यमंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने हिंदी के प्रचार और प्रसार पर जोर दिया।

हिंदी सप्ताह के समापन पर विद्यार्थियों ने साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई। निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता पाठ, नाटक प्रस्तुतियों आदि के माध्यम से विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा का महत्व समझा। डायरेक्टर नीलांशु अग्रवाल और प्रधानचार्य रवींद्र भट्ट ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में नंदिता अग्रवाल और मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

Exit mobile version