जुलूस ए मोहम्मदी में जुटे हजारों लोग, गूंजे पैगंबर मोहम्मद साहब के नारे

उझानी (बदायूं)। ईद मिलादुल नवी पर हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने पूरे जोश के साथ ​जुलूस निकाला। जामा म​स्जिद कमेटी के सदर डॉ. नईमउद्दीन और शाही इमाम सद्दाम हुसैन की मौजूदगी में जुटे लोगों ने बिल्सी रोड बाजार से होकर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में नारे लगाए। मकबरा परिसर में समापन हुआ। इससे पहले घंटाघर चौराहे पर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। पूर्व राज्यमंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को मुबारकबाद दी। समाजवादी पार्टी के नेता रजनीश गुप्ता और जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव ने भी स्वागत किया। सदर कमेटी ने सभी को सम्मानित किया। फईमउज्जमा, जमीर खांन, खलील अहमद, अनवर खां, मुजाहिद रजा आदि ने भी हिस्सा लिया।

 

Exit mobile version