एचबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया दशहरा

उझानी (बदायूं)। हरबिलास गोयल इन्टरनेशनल स्कूल में नवरात्र के उपलक्ष्य में दशहरा का आयोजन किया गया । प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रामायण का मंचन किया। राम-रावण के युद्ध को दिखाकर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया। भगवान श्रीराम और उनकी सेना ने लंकापति रावण एवं उसकी सेना पर विजय प्राप्त की। विद्यालय परिसर में रावण का पुतला बनाकर उसका दहन किया गया। को-आर्डीटर ने विद्यालय के बच्चों को सत्य एवं सदाचार संबंधी ज्ञानवर्धक कथन के कई उदाहरण देकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा। इस मौके पर स्कूल प्रबंध कमेटी के पदा​धिकारियों के अलावा सभी ​​शिक्षक और ​​शि​क्षिकाएं मौजूद रहीं।

 

Exit mobile version