उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रामलीला का मंचन कर रावण के पुतला का दहन भी किया।
बुराई पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बच्चों को त्योहार का महत्व समझाया। कक्षा- नौ की छात्रा स्वस्ति जैन ने संक्षेप में राम कथा के बारे में बताया। रावण दहन से पूर्व राम-रावण युद्व की लीला का मंचन किया गया। राम की भूमिका प्रियांश ने निभाई। उज्जवल मिश्रा लक्ष्मण, शानवी सिंह सीता, शुभांग शर्मा हनुमान और प्रांजल शर्मा रावण बने। इस मौके पर स्कूल निदेशक नीलांशु अग्रवाल, नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रवींद्र भट्ट, कोआर्डीनेटर शशि शर्मा, रचना यादव, मनोज सक्सेना का सहयोग रहा।