दंगल में पहलवानों के दांव-पेंच… कलियर के राजा ने मनीष को पछाड़ा

उझानी (बदायूं)। रामलीला महोत्सव में रूपराम पहलवान की स्मृति में आयोजित दंगल में पहलवानों ने कु​श्तियों के जरिये अपना जौहर दिखाया। पहले दिन पांच मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में कलियर के राजा पहलवान ने हरियाणा के मनीष को पछ़ाड दिया।

एमजीपी कॉलेज के मैदान पर दंगल का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति लोगों में खासी दिलचस्पी है। उन्होंने पहलवानों के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले दो पहलवानों का आपस में हाथ भी मिलवाया। पूर्व राज्यमंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल ने पहलवानों को कुश्ती के दौरान परस्पर प्रेम की सलाह दी। मुकाबले के तहत कलियर के राजा पहलवान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजा पहलवान ने हरियाणा के मनीष पहलवान को हरा दिया। विजेता को 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। इसके अलावा पांच अन्य कु​श्तियां भी हुईं। रेफरी की भूमिका पूर्व जिला केसरी राजेंद्र पहलवान ने निभाई। आयोजक मंडल में शामिल पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरवंश पहलवान और राजन मेंदीरत्ता ने अति​थियों का स्स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा की जिला मंत्री रानी सिंह पुंडीर, फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अ​खिल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, मेलाध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, रोहन शर्मा, मोनू शर्मा, संजय यादव, ​शिव भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Exit mobile version