उझानी(बदायूं)। एमजीपी कॉलेज के मैदान पर चार दिवसीय रूपराम यादव पहलवान मेमोरियल कुश्ती के मुकाबले में दिव्यांग पहलवान दातागंज के जगदीश ने पीलीभीत जिले के नरेंद्र पहलवान को हरा दिया। इस दौरान दिव्यांग पहलवान में गजब का उत्साह नजर आया।
कुश्ती के दूसरे दिन मुकाबला शुरू होने पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद सबसे पहले कुश्ती दिव्यांग दातागंज निवासी जगदीश पहलवान और पीलीभीत जिले के नरेंद्र के बीच हुई। शारीरिक रूप से सक्षम नरेंद्र के मुकाबले दिव्यांग जगदीश किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं दिखे। उन्होंने बहुत ही कम समय में नरेंद्र को हराकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बंधवा लिया। जगदीश का दर्शकों ने भी हौसला बढ़ाने का काम किया।
इसके अलावा भी कुश्ती के रोमांचकारी कई मुकाबले देखने को मिले। राजस्थान के सूरज पहलवान ने हरियाणा के टाइगर पहलवान, उझानी के परवेज कुरैशी ने हरियाणा के सोनू पहलवान, अलीगढ़ के समीर पहलवान ने बिल्सी क्षेत्र के भूपेंद्र, गुलड़िया निवासी प्रशांत ने हैवतपुर के मंजीत को हराकर पुरस्कार पाया। रेफरी की भूमिका पूर्व जिला केसरी राजेंद्र यादव पहलवान ने निभाई। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरवंश पहलवान, भाजपा नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, योगेश प्रताप सिंह, संजीव गुप्ता, अंकुर वार्ष्णेय, रामदास यादव, बाॉबी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।