उझानी (बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ग्रांड पेरेट्ंस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।विशेष रूप से दादा-दादी व नाना-नानी के लिए आयोजित इस कार्यक्रम म़े बुजुर्गो के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली, जिसे देखकर हर कोई भाव विभोर हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईके सिंह, शशि भार्गव, विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल और निदेशिका नंदिता अग्रवाल रहीं। प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने बुके प्रदान कर अतिथियों को स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन समेत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। उषा खरे, माला गुप्ता व सुगंधी जौहरी ने कार्यक्रम शुरू कराया। ग्रैन्डमा, ग्रैन्डपा टुडेज फॉर यू स्वागत गान की प्रस्तुत किया। प्री नर्सरी के नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों ने ’नानी तेरी मोरनी को’ और ’दादी-अम्मा दादी-अम्मा’ एक्शन साँग की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति मे दादी अम्मा को मानने का बार-बार आग्रह सभी को भाव-विभोर कर रहा था। दादी-अम्मा की भूमिका का करने वाली छात्रा ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।
कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा ग्रैन्ड पेरेन्ट्स को समर्पित एक सुंदर कविता का वाचन किया। ’वेलकम पार्टी ऑल ऑफ यू’ शीर्षक से एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के स्टेप्स उनकी नृत्य कुशलता को व्यक्त कर रहे थे। गेम फस्ट ’म्यूजिक चेयर फॉर ग्रैन्ड पेरेन्ट्स’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रश्मि, प्रिया राना व रेनुका साह के निर्देशन में हुआ। उन्हे खेल के नियमों से अवगत किया गया। शीतल ने इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की विद्यालय की चेयरपर्सन द्वारा उन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर रेनुका साह, रश्मि, प्रिया राना और रेनुका साह रचना यादव, मनोज सक्सेना व अंकिता सिंह आदि मौजूद रहे।
एपीएस स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे
