उझानी (बदायूं)। एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में एस्सेल पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में अनन्या, तमन्ना और दृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा स्तर पर प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ में अनन्या श्रीवास्तव, तमन्ना यादव, द्रष्टि तोमर प्रथम, शिवान्या पाल , अंशिका राठौर, पलक शर्मा द्वितीय, आयुष वर्मा , तमन्ना गौतम, नित्या सिसोदिया तृतीय रही। कशिश राजपूत, अलिया अंसारी, मानवी श्रीवास्तव ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। अनन्या श्रीवास्तव, आयुष वर्मा, फरिहा अंसारी, कशिश राजपूत, प्रियांशी श्रीवास्तव, शिवान्या पाल, सिया मथुरिया, वंदना, अलिया अंसारी, अंशिका राठौर, अनुष्का, आयुष शर्मा, इनाया परवेज़, सोमिया मित्तल, सुकृति अग्रवाल, तमन्ना गौतम, तमन्ना यादव, द्रष्टि तोमर, गुनगुन, कनिष्का सिंह, मानवी श्रीवास्तव, निधि शाक्य, नित्या सिसोदिया, पलक, परिधि वार्ष्णेय, राधिका वार्ष्णेय, रंजना यादव, शगुन गुप्ता, सोमिया, वंदना यादव आदि शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की सलाह दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विमल सिंह, संयोजिका सुमन रानी, शिवानी शर्मा, रेखा कश्यप, पिंकी सक्सेना अक्षय सक्सेना, शिवम् गुप्ता, हर्ष, प्रीती, मीनाक्षी, प्रियंका, शावा, तान्या, पूनम, पूजा यादव आदि टीचर्स उपस्थित रहीं I
एस्सेल पॉट डेकोरेशन में अनन्या, तमन्ना और दृष्टि अव्वल
