एपीएस स्कूल में रावण का पुतला दहन, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रामलीला का मंचन कर रावण के पुतला का दहन भी किया।

बुराई पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अति​थि पूर्व राज्यमंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बच्चों को त्योहार का महत्व समझाया। कक्षा- नौ की छात्रा स्वस्ति जैन ने संक्षेप में राम कथा के बारे में बताया। रावण दहन से पूर्व राम-रावण युद्व की लीला का मंचन किया गया। राम की भूमिका प्रियांश ने निभाई। उज्जवल मिश्रा लक्ष्मण, शानवी सिंह सीता, शुभांग शर्मा हनुमान और प्रांजल शर्मा रावण बने। इस मौके पर स्कूल निदेशक नीलांशु अग्रवाल, नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रवींद्र भट्ट, कोआर्डीनेटर शशि शर्मा, रचना यादव, मनोज सक्सेना का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एस्सेल पॉट डेकोरेशन में अनन्या, तमन्ना और दृष्टि अव्वल

उझानी (बदायूं)। एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में एस्सेल पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में अनन्या, तमन्ना और दृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा स्तर पर प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ में अनन्या श्रीवास्तव, तमन्ना यादव, द्रष्टि तोमर प्रथम, शिवान्या पाल , अंशिका राठौर, पलक शर्मा द्वितीय, आयुष वर्मा , तमन्ना […]

Read More

एचजीआईएस में मनाया गया संगम पार्ट टू- बच्चों ने मनमोहा

उझानी (बदायूं)। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को संगम पार्ट- का आयोजन किया गया | विद्यालय की परंपरा के अनुसार चारों हाउस के विद्यार्थियों ने ईस्ट हाउस, वेस्ट हाउस, नॉर्थ हाउस और साउथ हाउस में से अपने-अपने हाउस को सजाया। कामाख्या मंदिर, जयगढ़ फोर्ट, डल लेक आदि इस संगम का आकर्षण बने। अपने-अपने राज्यों […]

Read More

दिव्यांग का दम… अनोखी कुश्ती में दातागंज के जगदीश ने पीलीभीत के नरेंद्र को हराया

उझानी(बदायूं)। एमजीपी कॉलेज के मैदान पर चार दिवसीय रूपराम यादव पहलवान मेमोरियल कुश्ती के मुकाबले में दिव्यांग पहलवान दातागंज के जगदीश ने पीलीभीत जिले के नरेंद्र पहलवान को हरा दिया। इस दौरान दिव्यांग पहलवान में गजब का उत्साह नजर आया। कुश्ती के दूसरे दिन मुकाबला शुरू होने पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल […]

Read More