
उझानी (बदायूं)। बदायूं जिले के कछला कसबे में दिवाली पर पटाखा बाजार में कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। जमकर लाठी- डंडे भी चले। मारपीट में पीएसी के चार जवान और दो दुकानदार घायल हो गए।
पटाखा बाजार में विवाद गुरुवार देर रात हुआ। विवाद की वजह को लेकर तमाम तरह की बातों के बीच लोगों की मानें तो पटाखा खरीद के समय एक व्यक्ति ने पीएसी के जवान से अभद्रता कर दी। उसके साथ हाथापाई भी की गई। इसके बाद पीएसी के और जवान वहां पहुंचे। पीएसी के जवानों और दुकानदारों के बीच मारपीट में पीएसी के जवानों में शिवम , कौशिक चौधरी, मोहित गोस्वामी, हर्षित राठी, दुकानदार राजा समेत जक अन्य घायल हुआ है। घायलों का मेडिकल भी कर कराया गया है।