
उझानी (बदायूं)। जैन समाज के दशलक्षण पर्व पर पूजन के बाद महावीर स्वामी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा से पहले समाज के लोगों ने जैन मंदिर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। प्रतियोगिताएं भी हुईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के तहत दसों धर्म उत्तम क्षमा , मार्दव , आर्जव, शौंच, सत्य, संयम, तप, त्याग, अकिंचन और ब्रह्मचर्य की पूजा अर्चना पंचमी तिथि से अनन्त चतुर्दशी तक बहुत ही उल्लास और आनन्द से की गई। मथुरा से आए पुजारियों द्वारा भक्ति भाव से पूजा संपन्न कराई गई। इस दौरान दसों दिन मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता हुई । जिसमें कलश घुमाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका जैन, द्वितीय स्थान कामिनी जैन एवम तृतीय स्थान चिराग जैन ने जीता।
अंताक्षरी प्रतियोगिता में 5 टीमों में तृप्ति जैन की महावीर टीम ने बाजी मारी। खुल जा सिम सिम गेम में रूपा जैन की टीम ने विजय हासिल की। तंबोला में फुल हाउस का पुरस्कार प्रियांशु, भव्या, रचित, तृप्ति को मिला। बच्चों के बहुत से मनमोहक नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नमोकार मंत्र प्रतियोगिता आदि शशांक जैन द्वारा संचालित की गई। कार्यक्रम कराने में सिद्धार्थ जैन, आकाश जैन, संगीता जैन, रूपा जैन, प्रतिभा जैन, सीमा जैन आदि का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा।
इसके बाद महावीर स्वामी के रथ पर बैठने का सौभाग्य तुषार जैन पुत्र संजीव जैन, कुबेर इंद्र की बोली का सौभाग्य आकाश जैन एवं रथ सारथी की बोली अक्षत जैन को प्राप्त हुआ। जगह जगह रथ यात्रा मार्ग में जलपान कराया गया। बैंड और नगाड़ों के साथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा में पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। रथयात्रा में अनूप जैन अध्यक्ष, रजनी जैन महिला मंडल अध्यक्ष, जयदीप जैन मंत्री, अभिषेक जैन, अजय जैन, अरुण जैन, मनोज जैन, कुलदीप जैन, प्रदीप जैन, पम्मो जैन, निखिल जैन, बॉबी जैन, विनीत जैन, सतीश जैन, संचित, शशांक, संगीता जैन, मनका जैन,प्रतिज्ञा, प्राची, अनामिका, बीनू, प्रतिभा, मोनिका, सीमा, रुचि, कृति समेत जैन समाज के प्रमुख लोग और महिलाएं भी शामिल हुुईं।